यू-डाइस नहीं देने वाले विद्यालयों पर लटकी तलवार

बांका। यू-डाइस फार्म समय पर जमा नहीं करना जिला के कई निजी और सरकारी विद्यालयों को अब महंगा पड़ने जा र

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 10:19 PM (IST)
यू-डाइस नहीं देने वाले विद्यालयों पर लटकी तलवार

बांका। यू-डाइस फार्म समय पर जमा नहीं करना जिला के कई निजी और सरकारी विद्यालयों को अब महंगा पड़ने जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी शाश्वतानंद झा ने इस संबंध में शिक्षण संस्थानों को 13 दिसंबर तक का अंतिम अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद बिना मान्यता के संचालित निजी विद्यालयों को संस्थान बंद करने की धमकी दी गई है। साथ ही सरकारी विद्यालयों की शिथिलता पर संबंधित विद्यालय प्रधान के साथ संकुल समन्वयक और साधनसेवी का वेतन बंद करते हुए विभागीय कार्रवाई की बात कही है।

गुरुवार को डीईओ ने सभी ऐसे विद्यालय और बीईओ को पत्र जारी कर दिया है। पत्र में कहा गया है कि यू डाइस पर आंकड़ा संग्रह प्रपत्र भरने में सबसे अधिक निजी विद्यालय सुस्ती बरत रहे हैं। यह शिक्षा अधिकार कानून का उल्लंघन है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 143 पंजीकृत निजी विद्यालय में अभी केवल 50 ने इस फार्म को जमा किया है। वहीं प्रारंभिक विद्यालयों में भी बड़ी संख्या में यू-डाइस लंबित है। 2061 विद्यालयों में अभी केवल 1367 का ही फार्म जमा हुआ है। बांका प्रखंड के किसी भी विद्यालय का फार्म जमा नहीं होना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है। डीईओ ने कहा कि 13 दिसंबर तक यू-डाइस जमा नहीं करने वाले शिक्षण संस्थान के खिलाफ शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा।

-----------------

प्रखंड में विद्यालय की संख्या और जमा की संख्या

अमरपुर- 191-25

बांका- 213-00

बाराहाट- 176-133

बेलहर- 168-157

बौंसी- 181-176

चांदन- 177-142

धोरैया- 223-108

फुल्लीडुमर-151-127

कटोरिया- 207-110

रजौन- 182-101

शंभूगंज- 192-188

chat bot
आपका साथी