आयरनयुक्त पानी पीने से बीमारी के शिकार हों जायेंगे कर्मी

बांका। समाहरणालय कर्मी इन दिनों आयरनयुक्त पानी पी रहे है। जिसके कारण कभी भी इन्हें पेट से जुड़ी बीमार

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 12:01 AM (IST)
आयरनयुक्त पानी पीने से बीमारी के शिकार हों जायेंगे कर्मी

बांका। समाहरणालय कर्मी इन दिनों आयरनयुक्त पानी पी रहे है। जिसके कारण कभी भी इन्हें पेट से जुड़ी बीमारी हो सकती है।

समाहरणालय के पानी में काफी मात्रा में आयरन पाया जा रहा है। डीएम कार्यालय के थोड़ा सा आगे ईवीएम गोदाम पर लगी टंकी आयरन पानी में होने का सबूत दे रही है। टंकी से निकली पानी के कारण नये भवन की दीवार पूरी तरह से गंदी हो गयी है। अगर समय रहते समाहरणालय के पानी की जांच नहीं की गयी तो कर्मी गंभीर से लेकर साहब तक गंभीर बीमारी की चपेट में आ जायेंगे। पीएचईडी को जल्द से जल्द यहां के पानी की जांच करने की जरूरत है। वहीं समाहरणालय चार चापाकल भी है। जिसके चबूतरे पर भी आयरन का निशान साफ देखा जा सकता है। समाहरणालय में आयरन मिली पानी गवाही ईवीएम गोदाम के दीवार सहित अन्य जगहों पर साफ तौर पर देखा जा सकता है। वहीं इस मामले में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि यहां के पानी को लैब में जांचा जायेगा।आयरन पाये जाने पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी।

chat bot
आपका साथी