मतदाताओं ने दिया जागरण को धन्यवाद

बांका। नक्सल प्रभावित क्षेत्र दोलबांधके मतदाता सोमवार को चरैया स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डाल

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 09:51 PM (IST)
मतदाताओं ने दिया 
जागरण को धन्यवाद

बांका। नक्सल प्रभावित क्षेत्र दोलबांधके मतदाता सोमवार को चरैया स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डालकर खुश दिखे। बता दें कि दोलबांध के

ग्रामीण गांव से सात किलोमीटर दूरी तय कर वोट करने जाते थे। इस कारण इन सबों ने लोकसभा चुनाव मे वोट का बहिष्कार किया था। बूथ नहीं बदले जाने से ग्रामीण इस बार भी मतदान नहीं करने का बनाये थे। जब यह सूचना दैनिक जागरण को मिली तो गांव वालों की समस्याओं का प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आई और महज 48 घंटे के अंदर गेरूआ से बूथ

हटाकर दोलबांध के बगल स्थित गांव चरैया में कर दिया। इस बात से खुश मतदाता कुंतलाल यादव, महेन्द्र राम, सूरो ¨सह, महेश्वर भगत, संझली देवी आदि ने जागरण को धन्यवाद दिया है।

chat bot
आपका साथी