दरभाषण नदी पुल से कटोरिया चौक तक लगा महाजाम

बांका। श्रावणी मेला के तीसरे दिन भी कटोरिया क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त रही। कटो

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 01:14 AM (IST)
दरभाषण नदी पुल से कटोरिया चौक तक लगा महाजाम

बांका। श्रावणी मेला के तीसरे दिन भी कटोरिया क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त रही। कटोरिया-देवघर मार्ग के जमुआ मोड़ स्थित दरभाषण नदी पुल के एक तरफ कटोरिया चौक तक और दूसरी ओर राजबाडा पेट्रोल पंप तक सुबह पाच बजे से लेकर सुबह साढे आठ बजे तक महाजाम लगा रहा। जाम में कतारबद्ध होकर कावरिया वाहनों के अलावा लाइन की बसें भी रेंगते हुए आगे बढ रही थी। यातायात बहाल करने हेतु कटोरिया चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी दिन भर पसीना बहाते रही। लेकिन हर घटे बाजार में भी जाम की स्थिति बनती रही।

ज्ञात हो कि जमुआ मोड़ स्थित दरभाषण नदी पुल होकर ही कावरिया और गाड़िया दोनों गुजरती है। प्रशासनिक स्तर पर पुल को दो भागों में बाट दिया गया है। एक तरफ से कावरिये गुजरते हैं। जबकि शेष बचे जगह में वन-वे ट्रैफिक के तहत दोनों ओर से आने-जाने वाली गाड़ियों को गुजारा जाता है। जाम के कारण कावरियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी