हीरो कावरिया सेवा शिविर का शुभारंभ

बांका। सुल्तानगंज-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर कावरिया पथ पर तरपतिया में हीरो शोरूम सूर्या ऑटोमोबाइल्स

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 01:14 AM (IST)
हीरो कावरिया सेवा शिविर का शुभारंभ

बांका। सुल्तानगंज-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर कावरिया पथ पर तरपतिया में हीरो शोरूम सूर्या ऑटोमोबाइल्स के सौजन्य से सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत उद्घाटन डीटीओ मुकेश प्रसाद, एमवीआइ सिद्धार्थ शकर त्रिपाठी एवं एसडीपीओ पीयूष कात ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद ने कहा कि यह शिविर कावरिया पथ का ऐसा शिविर है, जहा कावरियों की सेवा के साथ-साथ उनकी मोटरसाइकिल का भी फ्री चेकअप, वाशिग आदि किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने हीरो शोरूम के प्रोपराइटर रवींद्र वर्णवाल उर्फ टिंकु वर्णवाल की सराहना भी की। एमवीआइ एवं एसडीपीओ ने भी कावरिया पथ में शिविर आयोजित करने के लिए प्रोपराइटर को साधुवाद दिया। प्रोपराइटर रवींद्र वर्णवाल ने कहा कि पूरे श्रावणी मेला में चलने वाले इस शिविर में 24 घटे प्राथमिक उपचार एवं एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। कावरियों को मिनरल वाटर, नींबू शरबत, नींबू चाय आदि भी दिये जायेंगे। पक्की सड़क से गुजरने वाले सभी कावरियों के मोटरसाइकिल का फ्री चेकअप किया जायेगा। साथ ही उन्हें सेफ्टी राइडिंग के संबंध में कई सुझाव भी दिये जायेंगे। कार्यक्त्रम के दौरान अतिथियों के हाथों संयुक्त रूप से दो ग्राहकों को नयी गाड़िया भी डिलीवर की गयी। उद्घाटन समारोह में बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, राजाराम भगत, दिलीप झा, विश्वनाथ भगत, तारकेश्वर भगत, पिंटु सिंह, गुड्डु सिंह, संजीत कुमार, राजकुमार वर्णवाल, बमबम गुप्ता, सुरेंद्र वर्णवाल, शोरूम कर्मी श्रीकात कुमार, दिवाकर कुमार, कार्तिक प्रसाद राय, रवि कुमार, राहुल कुमार, मो मिनहाज, मो जियाउद्यीन, अयुब, नसीरूद्यीन, अदालत, आलम, अभिषेक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर के पहले दिन करीब पाच दर्जन कावरियों की बाइक चेकअप की गयी।

chat bot
आपका साथी