खाद्यान गड़बड़ी मामले की एसडीओ ने की जांच

बांका। एसडीओ अविनाश कुमार के आदेश पर अंचलाधिकारी कौशल किशोर ने बिरनिया पंचायत के जनवितरण दुकानदार यु

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 10:12 PM (IST)
खाद्यान गड़बड़ी मामले की एसडीओ ने की जांच

बांका। एसडीओ अविनाश कुमार के आदेश पर अंचलाधिकारी कौशल किशोर ने बिरनिया पंचायत के जनवितरण दुकानदार युगल मांझी पर जनवरी का अनाज उठाव के बाद भी वितरण नहीं करने की शिकायत की जाच की। उन्होंने जमुनी और भरथनतरी गाव जाकर लाभुकों से पूछताछ की। कई लाभुकों ने एक माह का अनाज देकर दो माह का पंजी पर चढ़ाने का आरोप लगाया है। कई कार्ड ऐसा भी मिला जिसमें माह मार्च का भी अनाज दिया गया था। जबकि मार्च में अनाज उठाव नहीं नही किया गया है । कई ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उसके दरवाजे पर तेल चढ़ाने की बात कह कर कार्ड ले लिया है। और जनवरी का अनाज चढ़ा दिया। जबकि कुछ कार्ड पर हड़बड़ी में वर्ष 16 के जनवरी से दिसम्बर तक और वर्ष 15 में जून -जुलाई तक का अनाज और तेल चढ़ा दिया गया है । अंचलाधिकारी ने लाभुकों को सचेत करते हुए कहा कि आप स्वयं यह निगरानी रखे कि आपको किस माह का अनाज और तेल मिलता है।

chat bot
आपका साथी