महारूद्र यज्ञ को निकली कलश शोभा यात्रा

संवाद सूत्र, धोरैया (बाका): सैनचक पंचायत के रणयोद्धा गाव में रविवार से प्रारंभ होने वाले महारूद्र यज

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 09:22 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 09:22 PM (IST)
महारूद्र यज्ञ को निकली कलश शोभा यात्रा

संवाद सूत्र, धोरैया (बाका): सैनचक पंचायत के रणयोद्धा गाव में रविवार से प्रारंभ होने वाले महारूद्र यज्ञ को लेकर शनिवार को 351 महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान शोभायात्रा में बैंड बाजे के साथ अश्वरोही दल व आर्केस्ट्रा की धुन पर ग्रामीणों ने बनियाचक शिवगंगा से जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंचे। शोभायात्रा में यज्ञ के आचार्या पंडित संजीव चौधरी, भागवत कथा वाचक डा. महेशानंद जी महाराज के साथ साथ काफी संख्या में ग्रामीण चल रहे थे। यज्ञ समिति सदस्य के अनुसार नौ दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ यज्ञ में दिन में हवन यज्ञ एवं संध्या भागवत कथा महेशानंद जी द्वारा सुनाई जाएगी। वहीं रात्रि में आकाशवाणी भागलपुर के कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। कलश शोभायात्रा में सरपंच रत्‍‌ना देवी, पूर्व मुखिया अमरेन्द्र राय, गोपाल राय, रजनीकात राय सहित सैकड़ों ग्रामीण चल रहे थे।

chat bot
आपका साथी