नफरत से खतरे में अमन : सैयद अबदुल

संवाद सहयोगी, बांका: अहमदिया मुस्लिम जमाअत के तत्वावधान में जलसा सिरतुनबी का आयोजन जमीन लॉज में बुधव

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 04:13 AM (IST)
नफरत से खतरे में अमन : सैयद अबदुल

संवाद सहयोगी, बांका: अहमदिया मुस्लिम जमाअत के तत्वावधान में जलसा सिरतुनबी का आयोजन जमीन लॉज में बुधवार को हुआ। इसका शुभारंभ सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सैयद अब्दुल बाकी ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि इस्लाम सभी को अमन चैन से जीने की सीख देता है। नफरत से समाज का अमन चैन बिगड़ जाता है। इसलिए सभी धर्म व लोगों से मोहब्बत बनाए रखना चाहिए। ताकि हिन्दुस्तान आगे रहे।

अपने तकरीर में उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के लिए बेहद जरूरी है। शिक्षा की कमी ही सारी समस्याओं की जड़ है। उन्होंने सभी सदस्यों को शिक्षा विकास के लिए कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने मोहब्बत सबके लिए, नफरत किसी से नहीं वाक्य भी दोहराया। फजले बारी और ताहिर तारिक ने कहा कि अखबार कर्मी व इंसान पर आतंकी हमला बेहद घिनौना बरताव है। इसका खात्मा बेहद जरूरी है। इस मौके पर मौलवी मजहर अंसारी, इरफान, सईद अहमद सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी