गणतंत्र दिवस पर चहुंओर गूंजा देश भक्ति का तराना

संवाद सहयोगी, बांका: गणतंत्र दिवस पर विभिन्न शिक्षक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सोमव

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 01:08 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 03:29 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर चहुंओर गूंजा देश भक्ति का तराना

संवाद सहयोगी, बांका: गणतंत्र दिवस पर विभिन्न शिक्षक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को हुआ।

सरस्वती विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ था। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में एमएलसी डा. एनके यादव उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने शिक्षा के साथ समाज की दिशा में भी बच्चों को लगाव रखने की सलाह दी। वहीं बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर अभिभावकों व शिक्षकों का मन मोह लिया। वहीं भाषण के जरिये भी कई प्रतिभागियों ने छात्र-छात्राओं को देश के प्रति आस्था मजबूत करने की अपील की। इस मौके पर भाजपा नेता दिगंबर यादव, प्राचार्य, शिक्षक सहित अन्य उपस्थित थे। करहरिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में देश भक्ति गीत व रामायण पर नाटक मंचन किया। इसके अलावा कई नन्हें-मुन्ने ने आग फांद कर साहस दिखाया।

बौंसी क्षेत्र के गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी संस्थानों में झडोत्तोलन किया गया। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अमर कुमार मिश्रा की उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख कल्पना भारती ने झडोत्तोलन किया। थाना परिसर में राजनंदन कुमार ने झडा फहराया। वहीं प्रखंड के जदयु, भाजपा, कांग्रेस, राजद, लोजपा, सीपीआई आदि राजनीतिक पार्टी कार्यालय में झडोत्तोलन किया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ग्रीन वे कोचिंग सेंटर, सीएम कॉलेज, सीएनडी उच्च विद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में झडा फहराया गया। वहीं माझी मार्केट समीप गांधी चौक स्थित स्वराज एक प्रयास के अध्यक्ष शेखर सिंह ने झझोत्तोलन किया।

chat bot
आपका साथी