पांच करोड़ से निखरेगा मंदार का पापहरणी : मंत्री

संवाद सूत्र, बौंसी (बांका) : बौंसी मेला की तैयारियों को लेकर रविवार को पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंस

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 09:27 PM (IST)
पांच करोड़ से निखरेगा मंदार का पापहरणी : मंत्री

संवाद सूत्र, बौंसी (बांका) : बौंसी मेला की तैयारियों को लेकर रविवार को पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने विधायक जनार्धन माझी के साथ मेला स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि बौंसी मेला राजस्व विभाग के अधीन है। लेकिन पर्यटन विभाग की ओर से मेले के बढ़ावा के लिए एडिशनल खर्च में पिछले वर्ष 10 लाख रुपये आवंटित किया गया था। इसके अनुरूप इस बर्ष पर्यटन विभाग से 50 लाख रुपये खर्च कर चुनिंदा कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वहीं अगले वित्तीय वर्ष में बौंसी मेला के लिए एक करोड़ रूपया आवंटित किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव, मेला ठेकेदार शंकर सिंह, मान सिंह, आनन्द मोहन सिंह, पंसस उदय सिंह आदि उनके साथ थे। पौराणिक मंदार की विकास के लिए परिक्रमा पथ, पापहरणी सरोवर सौन्दर्यीकरण के लिए 4 करोड़ 98 लाख आवंटित राशि का टेन्डर श्रीराम इंटरप्राईजेज के नाम से होने की जानकारी पर्यटन मंत्री ने दी। वहीं मंदार पर्वत पर रोपवे निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। वन विभाग का क्लीयरेंस हो चुका है। सिर्फ वन विभाग द्वारा राशि की माग पर अधिग्रहण की राशि दे दी जायेगी। इधर रोपवे निर्माण का शिलान्यास आगामी 14 जनवरी के पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा कराये जाने की बात कही गयी है। 14 जनवरी से आरंभ हाने वाले मंदार महोत्सव के सास्कृतिक कार्यक्रम में सुफी गायिका स्मिता बेनुर भाग लेगी। वहीं अन्य कई नामी गिरामी कलाकार शिरकत करेंगे।

chat bot
आपका साथी