रोक के बाद भी परसबन्नी पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन जारी

By Edited By: Publish:Sun, 24 Aug 2014 02:18 AM (IST) Updated:Sun, 24 Aug 2014 02:18 AM (IST)
रोक के बाद भी परसबन्नी पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन जारी

संवाद सूत्र, अमरपुर (बांका) : जिला प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त परसबन्नी पुलिया पर भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाने के बाबजूद धड़ल्ले से वाहनों की आवाजाही जारी है। जिससे पुलिया के कभी भी ध्वस्त होने की आशका बनी हुई है।

ज्ञात हो कि पुलिया की जर्जरता को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर तीन दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिया के दोनों ओर लोहे का चैनल लगा दिया था। ताकि ट्रक सहित अन्य भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो सके। लेकिन गुरुवार की रात कुछ स्थानीय ट्रक व बस मालिकों ने जेसीबी से 11 फीट उंचाई पर लगे लोहे के चैनल को उंचा करने के फिराक में उपर की ओर टेढा कर दिया। जिससे एक बार फिर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। मालूम हो बैजानी पुल के टूटने के बाद झारखंड जाने के लिए ट्रक व अन्य भारी वाहनों का अमरपुर से बाका होते हुए परिचालन हो रहा था। लेकिन भारी वाहनों के दबाव से परसबन्नी पुलिया एक सप्ताह में दम तोड़ने लगी। जिसपर जिला प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही न हो इसके लिए लोहे का चैनल लगा दिया था। लेकिन क्षतिग्रस्त पुलिया के समीप निगरानी के लिए पुलिस बल की तैनाती नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों ने लोहे के चैनल को ही टेढ़ा कर दिया। जिससे भारी वाहनों की आवाजाही एक बार फिर शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी