युवाओं ने कहा पहले मतदान उसके बाद कोई काम

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 09:36 PM (IST)
युवाओं ने कहा पहले मतदान उसके बाद कोई काम

संवाद सहयोगी, बांका: बीते लोकसभा चुनाव के अनुपात में विधानसभा उपचुनाव में युवाओं की सक्रियता थोड़ी कम थी। यद्यपि जो घर में थे वे वोट देने जरूर गये। जबकि शहरी क्षेत्र में अन्य उम्र के मतदाता सुबह-सुबह घर से वोट देने कम निकले। करीब 11 बजे के बाद उनकी सक्रियता मतदान केन्द्रों पर देखी गयी। फिर भी लोकसभा की अपेक्षा कम ही वोट पड़ सका। मतदान कितना जरूरी है। इस प्रश्न पर कई युवाओं ने अपनी राय दी। प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश।

--------------------

'मतदान कर नागरिक देश के प्रति अपनी वफादारी का सबूत देता है। मतदान से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है। इसलिए प्रत्येक मतदाताओं को वोट अवश्य देनी चाहिए। वोट से क्षेत्र का विकास होता है।'

प्रशांत कुमार झा

-------------

'मतदान भी ईद जैसा है। इस महापर्व में हर एक नागरिक को उपस्थित दर्ज करानी चाहिए। मतदान से चूकने के बाद बहुत पछतावा होता है। वे वोट डालकर अपना फर्ज बखूबी निभाए हैं।'

जमील अख्तर

----------------------

'हर शिक्षित व अशिक्षित व्यक्ति को ईवीएम का बटन दबाना चाहिए। शिक्षित वर्ग को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने खुद वोट डालकर दूसरे को भी मतदान केन्द्र पर जाने को कहा।'

संतोष रजक

----------------

युवाओं को और अधिक बढ़कर इस महापर्व का हिस्सा बनना चाहिए। क्षेत्र के विकास के लिए मतदान जरूरी है। वे मतदान देकर काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं।

सौरभ झा

chat bot
आपका साथी