आर्थिक जनगणना में विसंगति से लोग परेशान

By Edited By: Publish:Wed, 15 Jan 2014 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2014 09:56 PM (IST)
आर्थिक जनगणना में विसंगति से लोग परेशान

निज प्रतिनिधि, चादन, बाका: चादन प्रखंड में जाति, सामाजिक, आर्थिक जनगणना में भारी अनियमितता सामने आयी है। इसमें सुधार के लिए पड़ने वाले आवेदन की अन्तिम तिथि समाप्त होने के बाद भी लोगो के सामने यह समस्या खड़ी है। लोग इसकी तिथि बढ़ने का इन्तजार कर रहे हैं। इस सूची में एक ही परिवार के कई लोगो के नाम ही गायब हैं। कुछ अमीर को गरीब और कुछ गरीब को अमीर बना दिया गया है। इसमें सुधार की जानकारी जब तक लोगो को होती तब तक समय बीत चुका था। कुछ के पास जानकारी थी तो उसे फार्म उपलब्ध नहीं हो सका। जिसने फार्म पाया तो जमा लेने वाला नहीं मिला और आवेदन उसी के पास रह गया। देखा जाय तो सिर्फ चादन पंचायत में 565 सुधार आवेदन पड़ा है जबकि कई अभी भी आवेदन देने की फिराक में हैं। गौरीपुर में कुल 300 आवेदन पडे़ हैं। यही स्थिति कई पंचायतों की है। कई मुखिया ने बताया कि इसमें काम करने बाले पंचायत सेवक को चुनाव के लिए प्रशिक्षण में बुला लिए जाने से इसमें बाधा पड़ी है। साथ ही समय भी काफी कम दिया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी भी नहीं हो सकी और लोग नाम जोड़ने एवं सुधार का आवेदन देने से वंचित रह गए। चादन में सबसे अधिक आवेदन पड़ा जिसमें अखिल पाण्डेय, गणेश पांडेय एंव नन्दकिशोर वर्णवाल का प्रयास सराहनीय रहा। आवेदन जमा करने से बंचित लोग अव बिचौलियो के जाल में फंस रहे हैं। चादन बस स्टैण्ड पर एक बिचैलिया प्रति आवेदन 30 रुपया लेकर जिला से सुधार कराने का आश्वासन दे रहे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी