डीएम अंकल, कैसे पढ़ेंगे वृक्ष के नीचे

By Edited By: Publish:Thu, 08 Aug 2013 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2013 01:37 AM (IST)
डीएम अंकल, कैसे पढ़ेंगे वृक्ष के नीचे

जागरण प्रतिनिधि, बांका : शंभुगंज प्रखंड अन्तर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय करंजा के तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को समाहरणालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद डीएम से मिलकर विद्यालय भवन निर्माण का आग्रह किया। छात्रों ने कहा कि विद्यालय में 110 छात्र-छात्राएं नामांकित है। वर्ष 06 से ही विद्यालय संचालित है। दो शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन कराया जा रहा है। लेकिन विद्यालय भवन का निर्माण कार्य अब तक नहीं हो पाया है। इससे परेशानी होती है। बारिश के दिनों में विद्यालय बंद रहती हैं। वहीं गर्मी में काफी दिक्कत होती है। फिलहाल विद्यालय एक पेड़ के नीचे चल रहा है। प्रदर्शन करने पहुंचे अभिभावक धनिकलाल मांझी, गुलाबी मांझी, छात्र अजीत कुमार मांझी, विकास कुमार, घुटूस कुमार, नितेश कुमार व सूरज कुमार ने बताया कि कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब तो डीएम साहब का ही आस है। डीएम ने तत्काल डीपीओ को मामला सौंपते हुए भवन निर्माण करने का निर्देश दिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी