योग से प्रत्येक अंग को मिलती है ऊर्जा

हवन के साथ हसपुरा में योग शिविर संपन्नहवन के साथ हसपुरा में योग शिविर संपन्न हवन के साथ हसपुरा में योग शिविर संपन्न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 05:32 PM (IST)
योग से प्रत्येक अंग को मिलती है ऊर्जा
योग से प्रत्येक अंग को मिलती है ऊर्जा

औरंगाबाद। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा हसपुरा डीह पर चल रहे पांच दिवसीय योग एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हवन के साथ किया गया। योग प्रशिक्षक सुरेश प्रसाद आर्य ने कहा कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है। पांच दिनों में शिविर के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न तरह के योग व प्राणायाम सीखे। विधि के साथ लाभ बताया गया। कहा कि आज के भागमभाग दौड़ में मनुष्य को तनाव व सही भोजन नहीं मिलता है। वे नाना प्रकार के असाध्य रोगों से घिर जाते हैं। योग प्राणायाम रोगों से हमें मुक्ति दिलाता है। इसे अपनाने से मनुष्य सदा के लिए स्वास्थ्य हो जाते हैं। मनुष्य को अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की जरूरत है। योग से मानसिक व शारीरिक लाभ होता है। क्रोध, तनाव से मुक्ति मिलती है। यज्ञ व यज्ञ के अनुष्ठान करने से रोग, बुराई, कलह, गलत आचरण का सफाया हो जाता है। शरीर रोग मुक्त होकर देवालय से शिवालय बन जाता है। योग अनुमंडल प्रभारी डा. ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा बताया कि योग से भरपूर ऑक्सीजन मिलता है। प्रत्येक अंग को ऊर्जा मिलती रहती है। जिससे मनुष्य स्वास्थ्य रहते हैं। अंतिम सत्र में जड़ी बुटी, एक्यूप्रेशर सहित से रोगों से मुक्ति पाने के उपाय बताए गए। ग्रामीण अनिल कुमार, उपेंद्र कुमार, सोनू कुमार,कमला सिंह, नरेश कुमार, मुन्ना कुमार, ललिता देवी, शकुंतला देवी, सुमुत्रा देवी, देवंती देवी, आशा देवी, मुन्नी देवी, देवकलिया देवी,सुरेश प्रसाद मेहता, पतंजलि जिला किसान प्रभारी वृजमोहन शर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी