नाली का पानी सड़क पर, उठ रही दुर्गंध

औरंगाबाद । नाली का पानी सड़क पर बहने से स्थिति नारकीय हो गई है। बरसात के मौसम में नागरिकों का घर से न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 08:44 PM (IST)
नाली का पानी सड़क पर, उठ रही दुर्गंध
नाली का पानी सड़क पर, उठ रही दुर्गंध

औरंगाबाद । नाली का पानी सड़क पर बहने से स्थिति नारकीय हो गई है। बरसात के मौसम में नागरिकों का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात एवं आठ के सीमा पर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम के पास बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर अरूण गर्ग के द्वारा नाली का पानी बहाया जा रहा है। नाली की पानी से दुर्गंध निकलता है। नाली के पानी से नाग¨रको के साथ दुकानदारों को परेशानी होती है। बाजार आने वाले ग्रामीण परेशान रहते हैँ। स्थिति नारकीय है। एटीएम से पैसा निकालने वाले उपकभोक्ताओं को खड़ा होने की जगह नहीं है ।थोड़ी सी भूल होने पर सड़क पर जमे दुर्गंधयुक्त पानी में डुबकी लगाना पड़ता है ।हल्की बारिश होने पर भी नगर पंचायत नरक में तब्दील हो जाता है। नागरिकों का दर्द कोई सुनता नहीं है। नागरिकों की समस्या से मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षदों को कोई मतलब नहीं है। वार्ड सात से मुख्य पार्षद सपना सारिका पार्षद हैं फिर भी इस समस्या का हल नहीं निकाल सकीं। पूछने पर कार्यपालक पदाधिकारी श्याम नंदन प्रसाद ने कहा - मैं पानी पी जाऊं क्या? आगे कहा कि एक सप्ताह पहले मुख्य सड़क पर नाली का पानी बहाने को लेकर अरूण गर्ग एवं शकुन गर्ग को नोटिस दिया गया है । नगर पंचायत के द्वारा नोटिस देने के बाद भी दोनों भाईयो के द्वारा सड़क पर नाली का पानी बहाना बंद नही किया गया है । वार्ड सात से चुनाव लड़ी मनीषा कुमारी ने कहा जब से नए बोर्ड का गठन हुआ है शहर का विकास ठप पड़ गया है। नगर पंचायत में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है। वार्ड सात में शकुन गर्ग के द्वारा सड़क पर नाली का पानी बहाया जा रहा है। सभी परेशान हैं परंतु कोई सुनने वाला नहीं है। व्यवसायी विनय सोनी ने कहा कि सड़क पर नाली का पानी जमा होने के कारण जीना मुश्किल हो गया है। पूर्व जिला पार्षद हरिराम ने कहा कि नगर पंचायत की लापरवाही के कारण मुख्य पथ पर नाली का दुर्गंधयुक्त पानी बहाया जा रहा है इससे आने जाने वाले लोगो को परेशानी हो रही है। दवा व्यवसायी मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि वार्ड नंबर सात नगर पंचायत का चर्चित वार्ड है, फिर भी विकास नहीं हो रहा है। भाजपा नगर महामंत्री मुन्ना कुमार ¨सह, समाजसेवी राजकुमार रजक ने कहा है शकुन गर्ग के द्वारा महीनो से नाली का पानी सड़क पर बहाया जा रहा है। नगर पंचायत नोटिस थमा सो गई।

chat bot
आपका साथी