पुल निर्माण की संभावना से ग्रामीणों में खुशी

लंबे संघर्ष के बाद ओबरा प्रखंड के अरी गांव में पुल निर्माण की संभावना बनने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण बिट्टू कुमार ने बताया कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 06:38 AM (IST)
पुल निर्माण की संभावना से ग्रामीणों में खुशी
पुल निर्माण की संभावना से ग्रामीणों में खुशी

औरंगाबाद। लंबे संघर्ष के बाद ओबरा प्रखंड के अरी गांव में पुल निर्माण की संभावना बनने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण बिट्टू कुमार ने बताया कि डीएम राहुल रंजन महिवाल द्वारा पुल निर्माण कराने के प्रति आश्वस्त किया गया था और संभावना है कि शीघ्र ही पुल निर्माण में काम लग जाएगा। आजादी के बाद भी इस गांव के ग्रामीण आवागमन की परेशानी झेल रहे थे। गांव में कोई पुल नहीं होने के कारण मुख्य सड़क से यह गांव कटा हुआ था, जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। लोकसभा चुनाव के समय ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा की गई थी, लेकिन राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रकाश चंद्रा आगे आए तथा उन्होंने राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के समक्ष इस मुद्दे पर डीएम से बात की। डीएम ने ग्रामीणों के इस समस्या का समाधान किया है। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए डीएम का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी