बच्चे को बचाने में नहर में गिरा वाहन

बुधवार को दाउदनगर-बारुण रोड में असंतुलित होकर वाहन नहर में जा गिरा। गनीमत रहा कि नहर में पानी नहीं था वाहन पर सिर्फ चालक सवार था और जो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:26 PM (IST)
बच्चे को बचाने में नहर में गिरा वाहन
बच्चे को बचाने में नहर में गिरा वाहन

औरंगाबाद। बुधवार को दाउदनगर-बारुण रोड में असंतुलित होकर वाहन नहर में जा गिरा। गनीमत रहा कि नहर में पानी नहीं था, वाहन पर सिर्फ चालक सवार था और जो बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक वाहन लेकर आ लौट रहा था। उसी दौरान एक बच्चे को बचाने के क्रम में उसने ब्रेक लिया और वाहन असंतुलित होकर नहर में चला गया। ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक पखवाड़े में यह आठवां वाहन है। जो सड़क पर चलते समय अचानक असंतुलित होकर नहर में चला गया। किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना नहीं घटी। नहर सूखा हुआ है। नहर में पानी है नहीं है। लेकिन वाहनों का असंतुलित होकर नहर में चला जाना चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कौन सा कारण है कि बम रोड से नहर पुल से लेकर नहर रोड में इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। गौरतलब हो कि यह रोड पूरब की ओर नहर रोड होते हुए मौलाबाग मोड़ तथा पश्चिम की ओर दाउदनगर बारुण रोड से जोड़ता है। इसलिए इस नहर रोड पर छोटे वाहनों का आवागमन काफी संख्या में हो रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी