शिवगंज में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, दर्जन भर घायल

दो दिनों से चल रहे विवाद के बीच सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट एवं रोड़ेबाजी हुई। पहले बाजार में एवं बाद में जीटी रोड पर दोनों पक्ष के लोगों ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:27 AM (IST)
शिवगंज में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, दर्जन भर घायल
शिवगंज में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, दर्जन भर घायल

औरंगाबाद। दो दिनों से चल रहे विवाद के बीच सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट एवं रोड़ेबाजी हुई। पहले बाजार में एवं बाद में जीटी रोड पर दोनों पक्ष के लोगों ने जमकर रोड़े बरसाए। सड़क किनारे लगे दुकानों को तोड़ दिया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक घंटे तक हंगामा एवं मारपीट किया। रोड़ेबाजी एवं मारपीट में तेलडीहा टोले मुरलीगंज गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद संजय राम के पिता लखन राम, दयानंद कुमार, रामयज्ञ राम, अशोक राम, मंजीत कुमार, कृष्णा राम, रमेश कुमार, अखिलेश राम, राकेश रिकियासन, बसंत राम घायल हो गए। इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में किया गया। घायलों में चार की स्थिति गंभीर बताई जाती है। गंभीर रुप से घायल लखन राम, मंजीत कुमार, अखिलेश राम एवं राकेश रिकियासन को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया है। घटना के बाद से तनाव व्याप्त है। जानकारी के अनुसार पहले से चल रहे विवाद को लेकर रविवार को शिवगंज एवं मुरलीगंज गांव के कुछ ग्रामीणों के बीच मारपीट हुई थी। पांच घायल हुए थे। सोमवार को मुरलीगंज गांव के रमेश राम, रोहित राम, राकेश रिकियासन मजदूरी करने औरंगाबाद रामाबांध जा रहे थे। औरंगाबाद काम करने जाने के दौरान शिवगंज में एक टेंपो पर पेंट रख रहे थे, तभी शिवगंज के कुछ युवक मारपीट करने लगे। मारपीट करने की सूचना पर मुरलीगंज के ग्रामीण पहुंच गए। दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच जमकर रोड़ेबाजी एवं मारपीट होने लगी। शिवगंज के दुखी चौधरी, सुवास चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, श्रीकांत चौधरी समेत कई लोगों का ठेला एवं दुकान तोड़ दिया। उक्त लोग सड़क किनारे दुकान लगा अंडा एवं अन्य सामान बेचते थे। मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि मैंने घटनास्थल पहुंच जांच किया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तक किसी पक्ष के लोगों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। बता दें कि दो दिनों से शिवगंज एवं मुरलीगंज के ग्रामीणों के बीच तनाव चल रहा था। पुलिस तनाव को लेकर सजग नहीं थी जिस कारण घटना घटी।

chat bot
आपका साथी