पंसस की पहली बैठक संपन्न

औरंगाबाद । प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की पहली बैठक

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 09:04 PM (IST)
पंसस की पहली बैठक संपन्न

औरंगाबाद । प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की पहली बैठक हुई। अध्यक्षता प्रमुख संजय मंडल ने किया। सभी ने आपस में एक दूसरे का अभिनंदन व बधाई दी। प्रमुख ने पंसस के महत्वों एवं अधिकारों पर प्रकाश डाला। कहा कि जनता ने हम सभी पर प्रखंड के विकास की जिम्मेवारी सौंपी है। उपप्रमुख अनिल आर्य ने कहा कि हम सब का दायित्व है कि प्रखंड के विकास में भूमिका निभाएं। बैठक में सात कमिटी का गठन किया गया।

सामान्य स्थायी समिति के पदेन अध्यक्ष बने प्रमुख

बैठक में गठित सामान्य स्थायी समिति के पदेन अध्यक्ष प्रमुख होंगे। आमंत्रित सदस्यों में ललित शर्मा, मुनारिक सिंह, सामाजिक न्याय समिति के पदेन अध्यक्ष उपप्रमुख, सदस्य रेशमी देवी, फुलवंती देवी, आमंत्रित सदस्य एमएलसी प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, सत्यदेव सिंह चुने गए। इसी तरह वित्त अंकेक्षण समिति तथा योजना समिति में पदेन अध्यक्ष प्रमुख, धर्मेद्र कुमार धीरज, तहरिमा खातून सदस्य, जय प्रकाश, रघुनंदन सिंह आमंत्रित सदस्य, उत्पादन समिति में प्रतिभा देवी अध्यक्ष, संजू देवी, सुनील कुमार पासवान सदस्य, मुखिया नागेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव आमंत्रित सदस्य, शिक्षा समिति में कलावती देवी अध्यक्ष, तहरिमा खातून, किरण यादवेंदु सदस्य, सुरेश यादव, विजय कुमार आमंत्रित सदस्य, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण स्वक्षता समिति में सरयू राम अध्यक्ष, रंजू देवी, दयाल साव सदस्य, वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार आमंत्रित सदस्य , लोक निर्माण समिति में रामजीत राम अध्यक्ष, लखपतिया देवी, अरविंद शर्मा सदस्य, पूर्व मुखिया फुरकान खान, इरफान हाशमी आमंत्रित सदस्य चुने गए। अगली बैठक में विभागों के निरीक्षण को ले निगरानी कमिटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। सप्ताह में एक बार मनरेगा, शिक्षा, विद्यालय, जविप्र की दुकानें आदि विभागों का निरीक्षण किया जाएगा। किरण यादवेंदु ने कहा कि इटवा पंचायत के कई लोगों का आवेदन इंदिरा आवास के लिए स्वीकृति होने के बाद भी लाभुक विभाग का चक्कर लगा रहे हैं पर अबतक आवास नहीं बना है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी