सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे 12,073 परीक्षार्थी

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरु कर दिया है। 12 एवं 20 जनवरी को यहां परीक्षा होनी है। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में 20 केंद्र बनाया गया है। 12073 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। डीइओ मो. अलीम ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:03 PM (IST)
सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे 12,073 परीक्षार्थी
सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे 12,073 परीक्षार्थी

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरु कर दी है। 12 एवं 20 जनवरी को यहां परीक्षा होनी है। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में 20 केंद्र बनाया गया है। 12,073 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। डीइओ मो. अलीम ने बताया कि सभी केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में 1080, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में 984, अंबिका पब्लिक स्कूल में 984, अनुग्रह इंटर विद्यालय में 888, संत इग्नेसियस विद्यालय में 792, विवेकानंद वीआइपी विद्यालय यारी में 792, बीएलइंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल रामपुर टोला में 696, डीएवी पब्लिक स्कूल में 600, सरस्वती शिशु मंदिर में 600, महेश एकेडमी में 600, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में 528, बीएलइंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल कर्मा रोड में 528, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में 480, राजर्षि विद्या मंदिर में 480, अनुग्रह कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में 480, शिशु प्रतियोगिता निकेतन पुलिस लाइन में 480, टाउन इंटर विद्यालय में 432, किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय में 432 एवं रामुनी देवी बीएड कॉलेज में 217 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नवोदय के परीक्षा में शामिल होंगे 2548 छात्र

जिला मुख्यालय के चार केंद्रों पर नवोदय की परीक्षा आयोजित होगी। 11 जनवरी को परीक्षा आयोजित होनी है। डीइओ ने बताया कि अनुग्रह इंटर विद्यालय, किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय, अंबिका पब्लिक स्कूल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी