बारिश से कई लोगों के गिरे मिट्टी के घर

सुखाड़ की मार झेल रहे मदनपुर प्रखंड के ग्रामीण लगातार हो रही बारिश से बेचैन हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 05:42 PM (IST)
बारिश से कई लोगों के गिरे मिट्टी के घर
बारिश से कई लोगों के गिरे मिट्टी के घर

फोटो : 01 एयूआर 16

खुले आसमान में रहना मजबूरी

सरकारी योजनाओं की नहीं है जानकारी संवाद सूत्र, मदनपुर (औरंगाबाद) : सुखाड़ की मार झेल रहे मदनपुर प्रखंड के ग्रामीण लगातार हो रही बारिश से बेचैन हो गए। बारिश से जिदगी ठहर गई। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बारिश के कारण गरीबों के आशियाना गिर गए। बारिश के कारण प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत के लोहरसी गांव के सुरेश ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर, अनुज ठाकुर, लालटेनगंज गांव के कुलदीप ठाकुर एवं वकीलगंज गांव के कृपाल रिकियासन का घर गिर गया है। लोहरसी की रानी देवी ने बताया कि घर गिरने से बच्चों के साथ रहने एवं खाना बनाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। सिर छुपाने के लिए घर नहीं बचा है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी गरीब परिवार से आते हैं। मजदूरी कर अपने बच्चों को भरण पोषण कर रहे थे। अभी तक इन सभी का प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है। जंगल तटीय क्षेत्रों में रहकर जीवनयापन कर रहे गरीबों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ जानकारी नहीं मिलती है। गरीबों के हित में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी से गरीब वंचित हैं। उन्हें नहीं पता कि प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है। सरकार एवं उनके अधिकारी, कर्मचारी सड़क किनारे स्थित गांव का निरीक्षण करते हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांवों के ग्रामीण अब भी विकास से वंचित हैं। उनके लिए न तो प्रधानमंत्री आवास योजना, न ही राशन कार्ड और न ही कोई और योजना है।

chat bot
आपका साथी