ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत

औरंगाबाद। गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के सोननगर जंक्शन पर सोमवार को एक ही समय में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:24 PM (IST)
ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत

औरंगाबाद। गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के सोननगर जंक्शन पर सोमवार को एक ही समय में तीन हादसे हुए। बारुण थाना के खंडा गांव निवासी राजू कुमार के 14 वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी मौत हो गई। रेखा की सगी बहन शारदा कुमारी ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गई। इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि रेखा एवं शारदा केशव उच्च विद्यालय की छात्रा था। घर से बारुण बाजार आई थी। घर जा रही थी कि ट्रेन पकड़ने के लिए रेल ट्रैक पार करने लगी। इसी दौरान डाउन ट्रैक पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में दोनों बहने आ गई। ट्रेन से कटकर रेखा की मौत हो गई एवं शारदा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल शारदा की उम्र 16 वर्ष बताई जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बहने केशव उच्च विद्यालय सोननगर के नौवीं की छात्रा थी। खबर सुन परिजन स्टेशन पहुंचे बेटी की स्थिति देख चिल्लाने लगे। शारदा की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दूसरी तरफ घटना को देखने को लेकर भीड़ लग गई। भीड़ को देखने के लिए एक यात्री खड़ा था और जब उसकी ट्रेन इएमयू जो डेहरी से गया जाती है पहुंची तो पकड़ने के लिए दौड़ा। ट्रेन खुल चुकी थी जिस कारण हाथ छूट गया और वह जा गिरा। जान तो बच गई परंतु पैर कट गया है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी थानाध्यक्ष ददन पांडेय ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी