दो जांच घर के साथ अस्पताल में की गई छापेमारी से हड़कंप

जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक सैकड़ों फर्जी जांच घर एवं क्लीनिकों संचालित किया जा रहा है। इसी को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली ने बुधवार को शहर के दो जांच एवं एक अस्पताल का निरीक्षण किया। मदरसा रोड स्थित राज डायग्नोस्टिक सेंटर में छापेमारी की। छापेमारी में चिकित्सक व लैब टेक्निशियन गायब मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 07:35 PM (IST)
दो जांच घर के साथ अस्पताल में की गई छापेमारी से हड़कंप
दो जांच घर के साथ अस्पताल में की गई छापेमारी से हड़कंप

जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक सैकड़ों फर्जी जांच घर एवं क्लीनिकों संचालित किया जा रहा है। इसी को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली ने बुधवार को शहर के दो जांच एवं एक अस्पताल का निरीक्षण किया। मदरसा रोड स्थित राज डायग्नोस्टिक सेंटर में छापेमारी की। छापेमारी में चिकित्सक व लैब टेक्निशियन गायब मिले।

कोई कागजात नहीं पाया। यहां के बाद सीएस ने नावाडीह रोड स्थित शीतल अस्पताल की जांच की। छापेमारी के पहले ही चिकित्सक एवं कर्मी भाग खड़े हुए। सीएस जब अंदर गए तो न तो चिकित्सक मिले, न कर्मी और न ही कोई मरीज। इसके बाद सीएस ने मुस्कान जांच घर का निरीक्षण किया जहां चिकित्सक डा. वसीम उपस्थित मिले। लैब टेक्निशियन व कागजात सही पाया। सीएस इस जांच घर में शराब के बोतल में रखे केमिकल को देखकर भड़क गए। चिकित्सक एवं उपस्थित कर्मियों को फटकार लगाई। सीएस ने बताया कि राज डायग्नोस्टिक सेंटर को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया है। चिकित्सक, एलटी को कागजात के साथ कार्यालय बुलाया है। कहा कि शीतल अस्पताल के संचालन के बारे में पता लगाया जा रहा है। उनके विरूद्ध विभागी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि मुस्कान जांच घर में शराब के बोतल में केमिकल रखे जाने को लेकर स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। स्पष्टीकरण के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी