ट्रक व ट्रैक्टर संघ ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

औरंगाबाद। बालू का अधिक दर लेने के खिलाफ ट्रक व ट्रैक्टर संघ के द्वारा बारुण में जुलूस ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 06:45 PM (IST)
ट्रक व ट्रैक्टर संघ ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
ट्रक व ट्रैक्टर संघ ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

औरंगाबाद। बालू का अधिक दर लेने के खिलाफ ट्रक व ट्रैक्टर संघ के द्वारा बारुण में जुलूस निकाल प्रदर्शन किया गया। प्रखंड कार्यालय के समीप धरना दी गई। चालान पर अंकित राशि से अधिक लेने का विरोध किया गया। संघ के संरक्षक उपप्रमुख प्रतिनिधि विजय ¨सह व सचिव भोला यादव ने कहा कि सरकार ने जो रेट तय किया है उतना ही पैसा लिया जाएगा। बालू बंदोबस्तधारियो के द्वारा तय की गई नियम उन्हें नामंजूर है। कहा कि बालू के नाम पर गलत खेल हो रहा है। बालू के ठेकेदार चालान पर अंकित राशि से दोगुना एवं तिगुना राशि लेते हैं। खनन अधिकारी मो. रेयाजुद्दीन, सीओ संजय कुमार अंबष्ट एवं थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र स्थल धरना स्थल पर पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों की मांगों को सुना। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने चालान का दो हजार राशि तय की है। साथ ही छठ पूजा तक स्थिति सही रही तो दूसरे जगह बालू बेचने की भी अनुमति दी जाएगी। धरना के दौरान रामबचन ¨सह, परशुराम ¨सह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी