पंचायत सरकार भवनों में खुलेगा आरटीपीएस काउंटर

औरंगाबाद। पंचायतों में लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम को सशक्त बनाने के लिए पंचायत सरकार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 06:19 PM (IST)
पंचायत सरकार भवनों में खुलेगा आरटीपीएस काउंटर
पंचायत सरकार भवनों में खुलेगा आरटीपीएस काउंटर

औरंगाबाद। पंचायतों में लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम को सशक्त बनाने के लिए पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस काउंटर खोला जाएगा। पंचायत के लोगों को लोक सेवाओं के अधिकार के तहत बनने वाले जाति, आय, आवासीय समेत अन्य प्रमाण पत्र बनाने व आनलाइन के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय का दौड़ नहीं लगाना पड़े इसके लिए सरकार ने पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के प्रधान सचिव के निर्देश पर डीएम राहुल रंजन महिवाल ने सभी पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीस काउंटर खोलने के लिए बीडीओ को पत्र भेज निर्देश दिया है। डीएम के अनुसार शीघ्र ही पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस काउंटर खोली जाएगी। पहले चरण में वैसे पंचायत सरकार भवनों में काउंटर खोला जाएगा जिसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। डीएम के अनुसार जिले में 29 पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा हो गया है। जहां निर्माण पूरा कर लिया गया है वहां एक एक कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति की गई है। कार्यपालक सहायकों को ¨लक, यूजर आइडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी