रिपोर्ट न देने वाले समन्वयकों को दी गई चेतावनी

दाउदनगर (औरंगबाद)। प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविद्र कुमार सिंह की अध्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 01:14 AM (IST)
रिपोर्ट न देने वाले समन्वयकों को दी गई चेतावनी
रिपोर्ट न देने वाले समन्वयकों को दी गई चेतावनी

दाउदनगर (औरंगबाद)। प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संकुल समन्वयकों की अति आवश्यक बैठक की गई। सभी समन्वयकों के रिपोर्ट की समीक्षा की गई। जिन लोगों की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं थी, उनको कड़ी चेतावनी दी गई कि प्रतिदिन ससमय रिपोर्ट जमा करें। रिपोर्ट में पदस्थापन, अमान्य शिक्षण संस्थान से संबंधित प्रतिवेदन, शिक्षक उपस्थिति की छाया प्रति एवं वित्तीय इंस्पायर अवार्ड से संबंधित सूचना होती है। सभी समन्वयकों को निर्देश दिया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में इस बार 15 अगस्त को झंडोत्तोलन सिर्फ विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित होकर करेंगे। किसी भी परिस्थिति में विद्यालय के पोषक क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, छात्र-छात्रा उपस्थित नहीं होंगे। बताया गया कि समन्वयक अभ्यास मध्य विद्यालय तरार मोहम्मद रियाजुद्दीन का प्रति नियोजन निर्वाचन कोषांग औरंगाबाद में हो जाने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। इस कारण आलोक कुमार सिन्हा, प्रखंड शिक्षक मध्य विद्यालय इमामगंज को तत्काल प्रतिनियुक्त किया गया। मध्य विद्यालय हिच्छन बिगहा में पदस्थापित सहायक शिक्षक मोहम्मद गुलाम हुसैन की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण दो मिनट का मौन धारण करते हुए शोक सभा आयोजित की गई। बैठक एवं शोक सभा में बीईओ के अलावा बीआरपी मोहम्मद ऐनुल अंसारी एवं धर्मेंद्र कुमार, लेखापाल अमरेश कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर विक्रम प्रताप, सीआरसीसी उदय कुमार, रवि रंजन, अमरेश कुमार, अमरेंद्र प्रसाद, उमाशंकर सिंह, मोहम्मद आफताब आलम एवं लक्ष्मण कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी