हमेशा याद की जाएगी शहीदों की शहादत : एसपी

पुलिस संस्मरण दिवस पर सोमवार को पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। एसपी दीपक वर्णवाल एएसपी अभियान राजेश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 05:12 PM (IST)
हमेशा याद की जाएगी शहीदों की शहादत : एसपी
हमेशा याद की जाएगी शहीदों की शहादत : एसपी

औरंगाबाद। पुलिस संस्मरण दिवस पर सोमवार को पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। एसपी दीपक वर्णवाल, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार, डीएसपी अजय कुमार सिंह, मेजर अभय कुमार, नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण समेत पुलिस लाइन के सभी पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया। शहीद स्मारक पर नम आंखों से माल्यार्पण किया। शहीद जवानों के नामों का स्मरण करते हुए शहादत को याद किया। एसपी ने कहा कि कई चुनौतियों से जूझते हुए जवान अपनी प्राण न्योछावर करते हैं। पुलिस संस्मरण दिवस पर प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को याद किया जाता है। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है। एसपी ने कहा कि पिछले वर्ष देश में 292 पुलिस जवान अपनी शहादत दिए हैं जिनमें बिहार के सात जवान शामिल थे। जनता और देश की सुरक्षा में जो जवान शहीद होते हैं उनकी शहादत हमेशा याद की जाती है। वे शहीद होकर अमर हो जाते हैं। शहीदों की शहादत कभी बेकार नहीं जाती है। एसपी ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा पुलिस का कर्तव्य है, और हर जवानों को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी