स्वास्थ्य उपकेंद्र के निरीक्षण में मिलीं कई गड़बड़ियां

औरंगाबाद। प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक विकास कुमार सिंह दिलीप कुमार यादव ने बुधवार को प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र सुही एवं तुरता का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर कई गड़बड़ियां पाई गई। साफ-सफाई का केंद्र पर अभाव दिखा। तुरता स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एएनएम हीरामोती कुमारी आशा कार्यकर्ता मीना कुंवर व आंगनवाड़ी सेविका पूनम देवी केंद्र पर उपस्थित पाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:09 AM (IST)
स्वास्थ्य उपकेंद्र के निरीक्षण में मिलीं कई गड़बड़ियां
स्वास्थ्य उपकेंद्र के निरीक्षण में मिलीं कई गड़बड़ियां

औरंगाबाद। प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक विकास कुमार सिंह, दिलीप कुमार यादव ने बुधवार को प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र सुही एवं तुरता का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर कई गड़बड़ियां पाई गई। साफ-सफाई का केंद्र पर अभाव दिखा। तुरता स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एएनएम हीरामोती कुमारी, आशा कार्यकर्ता मीना कुंवर व आंगनवाड़ी सेविका पूनम देवी केंद्र पर उपस्थित पाई गई। उक्त केंद्र पर आशा का सर्वे रजिस्टर व ड्यू लिस्ट अद्यतन नहीं पाया गया। इसके लिए अनुश्रवण समिति ने कर्मियों को फटकार लगायी। एनएम को निर्देश देते हुए कहा कि अपने देखरेख में सर्वे तथा ड्यू लिस्ट का अधूरा कार्य पूरा करवाएं। इसके बाद अनुश्रवण टीम सुही स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंची जहां आशा कार्यकर्ता मौजूद थीं। केंद्र से आंगनबाड़ी सेविका गायब पाई गई। जबकि एएनएम इंदु कुमारी केंद्र पर उपस्थित थी। केंद्र पर सर्वे एवं ड्यू लिस्ट का कार्य अधूरा पाया गया। उक्त केंद्र पर कर्मियों द्वारा ड्यू लिस्ट के जगह पर डन लिस्ट तैयार किया गया था। निरीक्षण करने गई अनुश्रवण टीम ने एएनएम को अविलंब लिस्ट अद्यतन करवाने का निर्देश दिया। औचक निरीक्षण कर रहे मूल्यांकन सहायक ने बताया कि जिन केंद्रों पर शत-प्रतिशत सर्वे व ड्यू लिस्ट का कार्य अधूरा है, उन केंद्रों के आशा फैसिलिटेटर, एएनएम व आशा कार्यकर्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन की प्रतिलिपि संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी