समझौता शिविर में ऋण के कई मामलों का हुआ निष्पादन

य तरह के ऋण मामलों में समझौता किया गया। सूद के अतिरिक्त मूलधन में समझौता कर मामलों का निष्पादन किया गया। ग्राहकों को ऋण समाधान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:16 AM (IST)
समझौता शिविर में ऋण के कई मामलों का हुआ निष्पादन
समझौता शिविर में ऋण के कई मामलों का हुआ निष्पादन

शहर के जिला परिषद स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा में शुक्रवार को ऋण समाधान सह समझौता शिविर का आयोजन किया गया। बकाया ऋण से संबधित कई मामलों का निपटारा किया गया। पटना अंचल कार्यालय के अधिकारी मुकेश चंद्र सहाय, नवेंदु शरण, क्षेत्रिए अधिकारी रिशभ राज एवं शाखा के मुख्य प्रबंधक एके द्विवेदी की मौजूदगी में कई ग्राहकों के साथ समझौता हुआ। बैंक अधिकारियों ने बताया कि शिविर में केसीसी के अलावा अन्य तरह के ऋण मामलों में समझौता किया गया। सूद के अतिरिक्त मूलधन में समझौता कर मामलों का निष्पादन किया गया। ग्राहकों को ऋण समाधान योजना की जानकारी दी गई। बताया गया कि इस योजना के तहत मूलधन में साठ प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। समझौता के बाद पुन: लोग बैंक से ऋण ले सकते हैं। बैंक अधिकारियों ने कहा कि ऋणी लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं। कहा कि जिन पर बैंक का ऋण बकाया है उन्हें बैंक से दोबारा ऋण नहीं मिल सकता है। लंबे समय से ऋण न देने वाले ऋणियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। बड़े बकायदारों के खिलाफ सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। समझौता शिविर में बैंक के प्रबंधक एवं ग्राहक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी