स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी

औरंगाबाद। आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हड़ताल से सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 05:58 PM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी
स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी

औरंगाबाद। आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हड़ताल से सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत आयोजित विशेष शिविर प्रभावित हुआ। नौ दिसंबर रविवार होने के कारण यह शिविर सोमवार को लगाया गया। शिविर में पहुंची गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन के साथ चिकित्सकों द्वारा उनकी जांच की गई पर इस कार्य से आशा कार्यकर्ता दूर रहे। हड़ताल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में सन्नाटा पसरा रहा। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भीड़ नहीं रही। चिकित्सक डा. उपेंद्र कुमार ¨सह, डा. विनोद प्रसाद शर्मा एवं डा. अबू हयान ने ओपीडी में मरीजों के देखने के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की जांच की। दाउदनगर पीएचसी में मात्र 18 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिन्हा उपस्थित रहे। अनुमंडल अस्पताल में डा. पूनम ¨सह एवं डा. रश्मि कुमारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा. राजेश कुमार ¨सह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की जांच करने के साथ उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह एवं दवाएं प्रदान की गई।अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन ¨सह, केयर के प्रखंड प्रबंधक मृत्युंजय कुमार मौजूद रहे। अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हड़ताल से शिविर प्रभावित हुआ है।

chat bot
आपका साथी