विद्यालय में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मोबाइल हेल्थ टीम के द्वारा गुरुवार को प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 03:06 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 03:06 AM (IST)
विद्यालय में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

औरंगाबाद। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मोबाइल हेल्थ टीम के द्वारा गुरुवार को प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। 100 से अधिक छात्राओं का स्वास्थ्य जाच की गई। डॉ. नीतीश कुमार सिन्हा एवं डॉ. उदय प्रताप ने जांच किया। चिकित्सकों ने बताया कि छात्राओं में विटामिन ए एवं खून की कमी, दंत विकार और चर्म रोग अधिक पाया गया। छात्राओं को किशोरीवस्था संबंधी बीमारी की जाच कर सुझाव दिया गया। जाच के बाद सभी को स्वास्थ्य कार्ड बनाकर दिया गया है। बताया गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र के 0 से 6 एवं प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के सभी छात्रों को स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। केंद्र सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को स्वास्थ्य कार्ड जाच के बाद मुहैया कराया जाना है। बीमार बच्चों को उपयुक्त स्थल पर जाकर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने का प्रावधान है। कार्यक्रम में एएनएम संयुक्ता कुमारी, फार्माशिस्ट अनुज कुमार ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी