कुटुंबागढ़ के मैदान में बनेगा इंजीनियरिग व मेडिकल कॉलेज

प्राचीन गढ़ कुटुंबा के मैदान में मेडिकल एवं इंजीनियरिग कॉलेज बनेगा। इसके लिए पंचायत सरकार भवन कुटुंबा में गुरुवार को जीडीपीपी के तहत्त आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:13 PM (IST)
कुटुंबागढ़ के मैदान में बनेगा इंजीनियरिग व मेडिकल कॉलेज
कुटुंबागढ़ के मैदान में बनेगा इंजीनियरिग व मेडिकल कॉलेज

औरंगाबाद। प्राचीन गढ़ कुटुंबा के मैदान में मेडिकल एवं इंजीनियरिग कॉलेज बनेगा। इसके लिए पंचायत सरकार भवन कुटुंबा में गुरुवार को जीडीपीपी के तहत आयोजित विशेष बैठक में प्रस्ताव लिया गया। अध्यक्षता मुखिया कुमारी सावित्री सिंह ने किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए योजनाओं का चयन इस ग्रामसभा में किया गया। योजनाओं के क्रियान्वयन से पंचायत के विभिन्न गांवों में सर्वांगीण विकास होगा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने विकास से संबंधित लाखों के योजनाओं का चयन किया। इसके साथ लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को ग्रामसभा में रखा गया, जिसका यथासंभव निष्पादन करने का निर्णय लिया गया। पूर्व मुखिया ओंकार सिंह एवं उपमुखिया सुनील साव सहित ने एकमत से निर्णय लिया गया। कुटुंबागढ़ का एरिया तकरीबन 52 एकड़ हैं। इस पर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिग कॉलेज एवं ग‌र्ल्स तथा ब्वायज हॉस्टल का निर्माण कराने के लिए पर्याप्त जगह है। इसके लिए सहमति बनाकर आगे की कार्रवाई जारी रखने का निर्णय लिया गया है। बुद्धिजीवियों ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए इन संस्थाओं का निर्माण कराना अतिआवश्यक है। पंचायत समिति चुनमुन सिंह ने कहा कि यह स्थल आवागमन, शांति एवं सुरक्षा के ²ष्टिकोण से भी अति उत्तम है। बीपीएम इंदू रानी, पीआरएस भूपेंद्र कुमार, सलाहकार रमाकांत कुमार, जीविका के पिकी कुमारी, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, कृष्णा यादव, संजय कुमार, अबुल खैर, पंच अर्जुन मेहता, मुखिया प्रतिनिधि विनोद मेहता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी