गर्भवती महिलाओं के चिकित्सीय जांच पर दें ध्यान

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : अनुमंडल अस्पताल सभाकक्ष में प्रखंड के एएनएम एवं आशा स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 03:16 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 03:16 PM (IST)
गर्भवती महिलाओं के चिकित्सीय जांच पर दें ध्यान
गर्भवती महिलाओं के चिकित्सीय जांच पर दें ध्यान

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : अनुमंडल अस्पताल सभाकक्ष में प्रखंड के एएनएम एवं आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार ¨सह ने एएनएम एवं आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिया। कार्यों की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक महीने के नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच शिविर के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा गया कि गर्भवती महिलाओं की पहले एवं चौथे महीने में चिकित्सीय जांच पर विशेष ध्यान देना है। अंतरा इंजेक्शन, छाया टेबलेट समेत परिवार नियोजन के अन्य संसाधनों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। कहा गया कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करें। एचआईएमएस पर चर्चा की गई। बताया गया कि क्षेत्र स्तर पर किए गए कार्यों का रिपोर्ट लोड किया जाता है। आरसीएच रजिस्टर पर चर्चा की गई। गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर उनका नाम पता रजिस्टर में दर्ज किया जाता है। महिलाओं के गर्भावस्था से लेकर प्रसव से नौ महीने तक बच्चे का टीकाकरण समेत अन्य जानकारियां इस रजिस्टर में दर्ज रहती हैं। आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन राशि पर चर्चा की गई। बताया गया कि अगस्त महीने तक का प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया गया है।संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिन्हा, बीसीएम शशिकांत कुमार, केयर के प्रखंड प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, हेल्थ एजुकेटर रमेश चौधरी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी