डीएम ने की विभागों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा

डीएम सौरभ जोरवाल ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। आपदा की समीक्षा में वज्रपात से मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राहत का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से यथाशीघ्र करने का निर्देश आपदा प्रोफेशनल मणिकांत कुमार को दिया। मणिकांत ने बताया कि चार लोगों को मुआवजा का भुगतान किया गया है। दो को करने की कार्रवाई की जा रही है। जिले में पेट्रोलियम आउटलेट अधिष्ठापन के लंबित एनओसी के निष्पादन के लिए सामान्य शाखा प्रभारी आलोक कुमार को निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2022 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2022 06:59 PM (IST)
डीएम ने की विभागों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा
डीएम ने की विभागों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा

औरंगाबाद । डीएम सौरभ जोरवाल ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। आपदा की समीक्षा में वज्रपात से मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राहत का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से यथाशीघ्र करने का निर्देश आपदा प्रोफेशनल मणिकांत कुमार को दिया। मणिकांत ने बताया कि चार लोगों को मुआवजा का भुगतान किया गया है। दो को करने की कार्रवाई की जा रही है। जिले में पेट्रोलियम आउटलेट अधिष्ठापन के लंबित एनओसी के निष्पादन के लिए सामान्य शाखा प्रभारी आलोक कुमार को निर्देश दिया। हालांकि यह निर्देश पिछले कई बैठकों से दिया जा रहा है। इस संबंध में सभी अंचलाधिकारी के साथ वीसी करने का निर्देश सामान्य शाखा प्रभारी को दिया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक से 15 जुलाई तक दस्त की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संबंधित विभागों को सहयोग करने का अनुरोध किया गया। बताया गया कि प्रतिदिन डायरिया से लगभग 33 बच्चों की मृत्यु हो जाती है। यदि समय पर आआरएस एवं जिक बच्चों को दिया जाए तो इसे काफी हद तक रोका जा सकता है। डीएम ने डीपीओ आइसीडीएस रचना से अल्पावास गृह के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। डीपीओ द्वारा बताया गया कि अल्पावास गृह का संचालन सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में किया जा रहा है। डीपीओ ने जिले में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए कुछ केंद्रों के जमीन का एनओसी लंबित है जिसके लिए संबंधित सीओ को निर्देश देने का अनुरोध किया। डीपीएम जीविका द्वारा डीएम से जिले में प्रोडक्शन कम स्टिचिग यूनिट के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। डीएम ने अंचल अधिकारी के माध्यम से जमीन चिन्हित कराने का निर्देश दिया। जिला भूअर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार को डीएफसीसीआइएल परियोजना हेतु सरकार के खाते की भूमि के हस्तांतरण की कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया। एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोविद चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, नजारत उपसमाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उपसमाहर्ता कृष्णा कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी