रिटायर्ड शिक्षकों का बकाया भुगतान में विभाग कर रहा आनाकानी

जा रहा है। इससे पेंशनर्स समाज में आक्रोश है। बैठक में पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने विभाग के खिलाफ आंदोलनात्मक कार्य करने का निर्णय लिया है। इस दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि अगले माह मार्च में होने वाली मासिक बैठक होली पर्व के चलते दस मार्च के बजाय 16 मार्च को आयोजित की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 04:55 PM (IST)
रिटायर्ड शिक्षकों का बकाया भुगतान में विभाग कर रहा आनाकानी
रिटायर्ड शिक्षकों का बकाया भुगतान में विभाग कर रहा आनाकानी

पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को अध्यक्ष जयनंदन पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से इस बात पर चर्चा हुई कि शिक्षा विभाग द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का बकाया एरियर भुगतान में आनाकानी की जा रही है। आवंटन रहने के बावजूद भी एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे पेंशनर्स समाज में आक्रोश है। बैठक में पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने विभाग के खिलाफ आंदोलनात्मक कार्य करने का निर्णय लिया है। इस दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि अगले माह मार्च में होने वाली मासिक बैठक होली पर्व के चलते दस मार्च के बजाय 16 मार्च को आयोजित की जाएगी। साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि मई माह में आयोजित होने वाला राज्यस्तरीय पेंशनर्स एसोसिएशन का त्रिवार्षिक सम्मलेन 8 व 9 मई को पटना सिटी में होगा। बैठक में उपस्थित अरबिद कुमार, रामनरेश मिश्र, सुरेद्र पांडेय, शिवदत्त यादव, राम लखन प्रसाद, जगदीश प्रसाद, महेंद्र प्रसाद समेत सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और भविष्य की योजनाओं पर विचार किया गया।

chat bot
आपका साथी