दाउदनगर के निर्विरोध प्रमुख बने अनिल

औरंगाबाद। अनिल कुमार दाउदनगर के निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुए, जबकि नंद कुमार शर्मा मतदान के

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 06:42 PM (IST)
दाउदनगर के निर्विरोध प्रमुख बने अनिल

औरंगाबाद। अनिल कुमार दाउदनगर के निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुए, जबकि नंद कुमार शर्मा मतदान के बाद बहुमत से उपप्रमुख निर्वाचित घोषित किए गए। बुधवार को निर्वाचन की घोषणा एसडीओ राकेश कुमार ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद की। दोनों को उन्होंने निर्वाचन का प्रमाणपत्र दिया। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में चुनाव की प्रक्रिया की गई। सदन में ही दोनों को शपथ दिलाया और पंचायत समिति की पहली बैठक स्थगित करने की घोषणा की। चर्चा पहले से थी कि प्रमुख का निर्वाचन निर्विरोध होगा। तमाम किंतु-परंतु के बावजूद अंत तक स्थिति यथावत बनी रही। हालाकि यह शका थी कि निर्विरोध जीतने से कद बढ़ता हुआ देख किसी को नामांकन करने के लिए उत्प्रेरित किया जा सकता है। यह आशका सदन में सभी 21 पंचायत समिति सदस्यों के पहुंचने के साथ उनके हाव-भाव से ही निर्मूल साबित हुई। प्रमुख प्रादेशिक क्षेत्र संख्या-14 से निर्वाचित हुए थे। उपप्रमुख के लिए 3 प्रत्याशी सामने आए। क्षेत्र संख्या-10 संसा से निर्वाचित नंद कुमार शर्मा उपप्रमुख बने, उन्हें 11 मत मिला। शमशेरनगर क्षेत्र संख्या-2 से जीते दयानंद कुमार को 8 मत और क्षेत्र संख्या-1 से जीत कर आई माधुरी कुमारी को 2 मत मिला।

chat bot
आपका साथी