सात दुकानों के शटर काटकर लाखों की संपत्ति चोरी

गोह थाना के कैथी मोड़ के पास बुधवार रात्रि चोरों ने सात दुकानों का शटर का ताला काटकर लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:11 AM (IST)
सात दुकानों के शटर काटकर लाखों की संपत्ति चोरी
सात दुकानों के शटर काटकर लाखों की संपत्ति चोरी

संवाद सूत्र, गोह (औरंगाबाद) :

स्थानीय थाना के कैथी मोड़ के पास बुधवार की रात चोरों ने सात दुकानों का शटर काटकर लाखों के सामान उड़ा लिए। गोह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि कैथी मोड़ के पास स्थित दुकान के दुकानदार बुधवार रात्रि दुकान बंद कर घर चले गए। चोरों ने दुकान में बिजली के कनेक्शन से ग्लैंडर मशीन चलाकर शटर में लगे ताला काटकर संपत्ति चोरी कर ली। दुकानदार जब गुरुवार सुबह अपनी दुकान खोलने को लेकर पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा देख सभी के होश उड़ गए। इस मामले में प्रदीप कुमार का साइबर कैफे से प्रिटर, बैटरी, फिगर मशीन, नकद 12 हजार रुपये, लैपटॉप चुरा लिए। अमन मेडिकल हॉल के मालिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दवा के साथ नकद दो हजार रुपये की चोरी हुई है। श्याम डीजे दुकान के संचालक श्याम दास ने बताया कि दुकान से कई महंगे एम्पलीफायर मशीन, माइक्रोफोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान को चुरा लिए। जय मां दुर्गा ट्रेडर्स के दुकानदार विदेशी कुमार ने बताया कि दुकान से नकद पांच हजार रुपये और कुछ सामान की चोरी हुई। कृष्णा इंटर प्राइजेज के मालिक ने बताया कि सात हजार रुपये नकद सहित कई सामान की चोरी हुई है। खाद्य दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि दुकान से खाद के कई बोरे की चोरी हुई है। भोला इंजीनियरिग दुकान के अमरजीत कुमार ने बताया कि जेनरेटर का अल्टरनेटर, ग्लैंडर, मोटर, बेल्डिग मशीन सहित लाखों का समान की चोरी हुई है। ऐसे में दुकानदारों ने इसकी जानकारी गोह थाना पहुंचकर पुलिस को दी है। मौके पर पहुंचे गोह प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश पासवान के साथ एसआई कृष्णदेव यादव, माधवेंद्र प्रताप सिंह, दफादार रामएकबाल मिश्रा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी