जमुआईन को हरा रफीगंज बना विजेता

औरंगाबाद। प्रखंड के अंजनवा मोड़ जीटी रोड के पास खेल मैदान में युवा आजाद क्रिकेट क्लब दश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 07:23 PM (IST)
जमुआईन को हरा रफीगंज बना विजेता
जमुआईन को हरा रफीगंज बना विजेता

औरंगाबाद। प्रखंड के अंजनवा मोड़ जीटी रोड के पास खेल मैदान में युवा आजाद क्रिकेट क्लब दशवतखाप व अवध फाउंडेशन के तत्वावधान मे खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया। फाइनल मैच रफीगंज बनाम जमुआईन-मदनपुर के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले मे रफीगंज की टीम ने एक रन से मैच को जीता। जमुआईन ने पहले खेलते हुए 14 ओवर में 88 रन बनाया। रफीगंज ने 89 रन बनाकार मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच का खिताब रफीगंज के मो. बबलू एवं सीरीज का जमुआईन टीम के ¨चटू कुमार को मिला। विजेता एवं उपविजेता टीम को व्यापार मंडल अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ रिषु ¨सह एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनुज कुमार ¨सह ने कप देकर सम्मानित किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रिषु ¨सह ने टूर्नामेंट के आयोजकों की सराहना की। कहा कि खेल से आपसी सदभावना व प्रेम को बढ़ावा मिलती है। साथ ही शारीरिक विकास होता है। खेल के माध्यम से ही खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में इस तरह के खेल कराने से गांव के युवाओं में छिपी प्रतिभा निखरकर बाहर आती है। खेल को बढ़ावा देने में सरकार लगी है। अध्यक्ष विक्रम कुमार, सचिव भोलु कुमार, सतार आलम, कोषाध्यक्ष विक्की ¨सह, विकास कुमार, धनंजय कुमार, उमेश कुमार, अजीत कुमार, अफताब आलम, मंटू कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी