न्यायालय में ई-कोर्ट फीस का उद्घाटन

औरंगाबाद। व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित फ्रें¨कग मशीन भवन में सोमवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 07:30 PM (IST)
न्यायालय में ई-कोर्ट फीस का उद्घाटन
न्यायालय में ई-कोर्ट फीस का उद्घाटन

औरंगाबाद। व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित फ्रें¨कग मशीन भवन में सोमवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दुबे ने ई-कोर्ट फीस सिस्टम का उद्घाटन किया। डीजे ने अपने से ई-कोर्ट फीस की छपाई कर सिस्टम को देखा। कहा कि इस सिस्टम से वकीलों के अलावा मुवक्किलों को सुविधा होगी। फ्रें¨कग मशीन से स्पष्ट छपाई नहीं होने से अधिवक्ता, मुवक्किल एवं कोर्ट को परेशानी हो रही थी। आज से पूरा सिस्टम कंप्यूटराइज्ड हो गया है। ई-कोर्ट फीस सिस्टम से 100 रुपये या उससे ज्यादा की स्टांप शुल्क के लिए एक फार्म वकील, मुवक्किल एवं अन्य पब्लिक को भरना होगा जिसमे नाम, शुल्क, तारीख, मोबाइल नंबर एवं हस्ताक्षर करना होगा। एक रुपये से लेकर 99 रुपये तक के लिए फार्म नहीं भरना होगा। ई-कोर्ट सिस्टम से जालसाजी पर पूरी तरह से लगाम लगेगी। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि फ्रें¨कग मशीन से स्पष्ट छपाई नहीं होने से काफी परेशानी हो रही थी। ई-कोर्ट फीस सिस्टम से अधिवक्ता के साथ मुवक्किलों को समस्या से निजात मिलेगी। बताया कि पहले फ्रें¨कग मशीन का संचालन सरकारी स्तर से होती थी अब निजी कंपनी स्टॉक हें¨ल्डग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को दी गई है। सिस्टम संचालन की सभी जवाबदेही कंपनी को दी गई है।

chat bot
आपका साथी