कम काउंटर होने से होती है परेशानी

औरंगाबाद। बिजली विभाग में बिल जामा करने वालों एवं अन्य कार्य करने वालों को परेशानियों का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 03:07 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 03:07 AM (IST)
कम काउंटर होने से होती है परेशानी
कम काउंटर होने से होती है परेशानी

औरंगाबाद। बिजली विभाग में बिल जामा करने वालों एवं अन्य कार्य करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करने आते हैं। काउंटर कम रहने के कारण लोगों को काफी दिक्कत होती है। काम भी धीरे गति से होता है। विभाग में गुरुवार को विभाग में तीन काउंटर खुले हुए थे। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए बिल जमा करने को एक-एक काउंटर है जब कि एक काउंटर बिल सुधार करने के लिए। काउंटर की कमी के कारण लंबी भीड़ लगी रहती है। जब कभी हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शहरी क्षेत्र वाले काउंटर पर मुकेश कुमार एवं ग्रामीण क्षेत्र वाले काउंटर पर विनोद कुमार सिन्हा बिल काट रहे थे, जबकि एक काउंटर पर रंजीत कुमार नामक कर्मी लोगों के बिल सुधार करने के कार्यों में लगे थे। सभी काउंटरों पर लंबी लाइन लगी थी। सूरज कुमार, विजय कुमार, प्रशांत कुमार ने बताया कि काउंटर की कमी रहने लाइनें रहने के कारण काफी परेशानी होती है। टिकरी मुहल्ला निवासी यमुना प्रसाद, मदरसा रोड निवासी मनोज कुमार ने बताया कि बिल सुधार के लिए कई दिनों से दौड़ रहे है। काउंटर कम होने के कारण काफी देर तक लाइन में लगना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी