बिना परमीट दूसरे राज्य भेजे जाते हैं पशु

औरंगाबाद। पशु मेला से बिना परमिट के पशुओं को दूसरे राज्यों में भेजा जाता है। खासकर शिवगंज एवं बक्सर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 08:12 PM (IST)
बिना परमीट दूसरे राज्य भेजे जाते हैं पशु
बिना परमीट दूसरे राज्य भेजे जाते हैं पशु

औरंगाबाद। पशु मेला से बिना परमिट के पशुओं को दूसरे राज्यों में भेजा जाता है। खासकर शिवगंज एवं बक्सर पशु मेले से हर सप्ताह काफी संख्या में पशुओं को तस्करी के लिए बंगाल भेजा जाता है। इस बात का खुलासा गुरुवार को डीएम राहुल रंजन महिवाल के द्वारा शिवगंज पशु मेला से जब्त की गई पशुओं से हुआ है। शिवगंज पशु मेला से करीब 700 पशुओं को जब्त किया गया है। जब्त पशु बक्सर से बंगाल की ओर ले जाया जाया जा रहा था। पशुओं से लदी ट्रकों को पकड़े जाने के बाद जब मामले की जांच की गई तो पाया गया कि परमिट नहीं है। ट्रकों के पकड़े जाने के बाद चालक और पशु तस्कर भागने में सफल रहे। डीएम ने जब पूरे मामले की जांच की तो प्रथम ²ष्टया पशु तस्करी का मामला पाया है। पूरे मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। डीएम के अनुसार शिवगंज पशुमेला में पशुओं के रखरखाव की सही व्यवस्था नहीं है। नाली का गंदा पानी के जमाव के पास पशु और बच्छड़ों का रखा जाता है। मेला परिसर में पशुओं को चारा एवं पानी की पुख्ता व्यवस्था नहीं पाया गया है। डीएम ने बताया कि पशु मेला मालिक की लापरवाही उजागर हुई है। मामले में मेला की बंदोबस्ती रद की जाएगी। मेला मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी। जीव जंतु कल्याण समिति के शिवानी, सीमी घई ने बताया कि बिहार के पशु मेले से बिना परमिट के पशुओं को तस्करी के लिए बंगाल भेजा जाता है। वहां पशुओं का बधकर मांस की बिक्री की जाती है। चमड़े का उपयोग सामग्री बनाने में किया जाता है। पशु वेलफेयर बोर्ड आफ इंडिया के सदस्य चंद्रानी कौशिक, अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए पशुओं को बक्सर के चौसा से पीछा किया गया। शिवगंज में पशुओं से लदा वाहनों को पकड़ा गया। सभी ने डीएम के त्वरित कार्रवाई की सराहना की। बीडीओ अतुल प्रसाद, इंस्पेक्टर श्यामकिशोर ¨सह, थानाध्यक्ष सुवास राय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी