Amit Shah Rally In Bihar: औरंगाबाद में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा आज, पशुपति पारस और मांझी भी होंगे साथ

Bihar Politics अमित शाह बुधवार को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू बाजार में सभा को संबोधित करेंगे। इनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गया से राजग के हम प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी औरंगाबाद से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस रहेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar Publish:Wed, 10 Apr 2024 08:09 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2024 08:09 AM (IST)
Amit Shah Rally In Bihar: औरंगाबाद में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा आज, पशुपति पारस और मांझी भी होंगे साथ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह औरंगाबाद में करेंगे जनसभा

HighLights

  • सर्वोदय विद्या मंदिर, दो विद्यालय के खेल मैदान में सभा
  • लगभग 25 हजार लोगों की क्षमता का पंडाल बनवाया गया

जागरण टीम, औरंगाबाद। Bihar Political News Today केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बुधवार को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू बाजार में सभा को संबोधित करेंगे।

इनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, गया से राजग के हम प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, औरंगाबाद से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस रहेंगे।

शुरुआती नाराजगी के बाद केंद्रीय मंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले पशुपति पारस पहली बार राजग की किसी जनसभा का हिस्सा होंगे। सर्वोदय विद्या मंदिर, दो विद्यालय के खेल मैदान में सभा की तैयारी पूरी कर ली गई है। लगभग 25 हजार लोगों की क्षमता का पंडाल बनवाया गया है।

जनसभा को लेकर आवागमन के मार्ग में बदलाव

मंगलवार को मगध प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े, एसएसपी आशीष भारती ने सभास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। जनसभा को लेकर आवागमन के मार्ग में बदलाव भी किया है।

जीटी रोड से गुरुआ होते गुरारू आने वाले वाहनों को मथुरापुर से डीहा-कपसिया होते परैया-गया की तरफ, मथुरापुर से रफीगंज की ओर जाने वालों को महद्दीपुर से वरोरह होते डुमरा मोड़, अहियापुर से गुरारू आने वाले वाहनों को गरजू विगहा से महमदपुर-गुडरू होते परैया की तरफ, गया से गुरारू आने वाले वाहनों को रूकुनपुर की ओर मोड़ा जाएगा।

सभा में शामिल होने वाले बड़े वाहनों के लिए कोंची गांव के खेल मैदान, बगडीहा गांव के समीप एवं रौना रेल गुमटी के पास पड़ाव स्थल बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: मुकेश सहनी बनवाकर लाए स्पेशल मछली, तेजस्वी ने हेलीकाप्टर में चखा स्वाद, साथ मे सत्तू-बेल का शरबत भी

BJP छोड़कर RJD में शामिल हुए इस नेता को मिला यहां से टिकट, प्रत्याशी ने भी तजस्वी के सामने बता दी NDA छोड़ने की वजह

chat bot
आपका साथी