अंबे महोत्सव के सफल प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

आद्रा मेला उद्घाटन समारोह में पहुंचे डीएम राहुल रंजन महिवाल ने अंबे महोत्सव की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 06:30 PM (IST)
अंबे महोत्सव के सफल प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
अंबे महोत्सव के सफल प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

औरंगाबाद । आद्रा मेला उद्घाटन समारोह में पहुंचे डीएम राहुल रंजन महिवाल ने अंबे महोत्सव की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। सफल प्रतिभागियों में देवी गीत प्रतियोगिता में आदित्य पब्लिक स्कूल के प्रिया कुमारी प्रथम , जिनियस को¨चग के रिया कुमारी द्वितीय, आदित्य पब्लिक स्कूल के रितिका कुमारी तृतीय स्थान लाई थी। कथक नृत्य में आदित्य पब्लिक स्कूल के प्रगति वैभव प्रथम, संत जोसेफ के रितिका द्वितीय, आदित्य पब्लिक स्कूल के रितिका तृतीय स्थान पर रही थी। । चित्रकला कनीय वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल की ज्योति प्रथम, द्वितीय ऋतिक व तृतीय ऋषभ राज, पंजा मिलान प्रतियोगिता के बालक वर्ग कनीय में प्रथम सरोज, द्वितीय अभिराज, तृतीय सचिन, पंजा मिलान बालिका वर्ग कनीय में सुमन, बालक वर्ग वरीय में प्रथम दीपक, द्वितीय अभिषेक एवं तृतीय अक्षय, बालिका वर्ग वरीय में प्रथम पूजा व रिया सफल रही थी। द्वितीय सिमी व तृतीय रितिका, रस्साकशी प्रतियोगिता कनीय बालक वर्ग में प्रथम ग्रुप विजेता संत जोसेफ स्कूल, उपविजेता आदित्य पब्लिक स्कूल रही थी। द्वितीय ग्रुप में विजेता डीएनएस पब्लिक स्कूल व उप विजेता आदित्य पब्लिक स्कूल। रस्साकशी बालक वर्ग वरीय विजेता व उप विजेता आदित्य पब्लिक स्कूल। बालिका वर्ग कनीय विजेता संत जोसफ वउप विजेता आदित्य, बालिका वर्ग वरीय विजेता आदित्य व उप विजेता संत जोसेफ, निबंध प्रतियोगिता में कनीय वर्ग माध्यम हिन्दी में प्रथम प्रिया वैभव,द्वितीय रितेश कुमार एवं तृतीय अभिमन्यु तिवारी,वरीय वर्ग में प्रथम चंदन, द्वितीय सांभवी व तृतीय रितिका, वरीय वर्ग माध्यम अंग्रेजी में प्रथम शिवानी, द्वितीय ब्यूटी ¨सह तथा तृतीय स्मिता वर्मा, जूनियर वर्ग अंग्रेजी में प्रथम विश्वजीत कुमार रहा था। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दे सम्मानित किया गया।

विशिष्ट योगदान देने के लिए मंदिर न्यास समिति ने समाजसेवियों को सम्मानित किया। लल्लू पाठक, रामजीत ¨सह, संजय कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, अजय पांडेय, लखराज पांडेय, सुरेंद्र मिश्र, प्रदीप ¨सह, राम प्रसिद्ध ¨सह केसरी, उज्ज्वल रंजन, नर¨सह पांडेय को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी