'हम तुम्हें यूं भुला न पाएंगे'

By Edited By: Publish:Mon, 31 Dec 2012 11:50 AM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2012 11:53 AM (IST)
'हम तुम्हें यूं भुला न पाएंगे'

औरंगाबाद, कार्यालय संवाददाता :

नारी नहीं तुम बहना हो, मेरे देश की गहना हो की संवेदना के साथ सरस्वती आराध्य समिति के बैनर तले व्यवसायियों ने रविवार शाम शहर में कैंडिल मार्च निकाला। दुकानें बंद कर व्यवसायी सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को श्रद्धांजलि देने सड़क पर उतर आए। व्यवसायियों का कैंडिल मार्च धर्मशाला चौक से निकला जो मुख्य बाजार होते हुए रमेश चौक पहुंचा। सभी ने कहा-छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना से मर्माहत हैं। श्रद्धांजलि में चौक के चारो तरफ व्यवसायियों ने हजारों कैंडिल जलाए। दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया। ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कहा - जीवन से तुमने संघर्ष किया परंतु हमें अफसोस है कि हम बचा नहीं सके। कैंडिल मार्च में शामिल व्यवसायी पंकज वर्मा, जीतू जैन, रंजन कुमार, कृष्णा कुमार पिंटू, सुशील कुमार रिंकू, बाढ़ु गुप्ता, उदय कुमार, दीपक कुमार ने दोषियों को शीघ्र फांसी दिए जाने की मांग की। भीड़ से आवाज आई 'हम तुम्हें यूं भुला न पाएंगे।' अक्षय के खिलाफ भी लोग आक्रोशित दिखे। कहा कि अक्षय ने औरंगाबाद का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम किया है। ऐसे लोगों को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए। पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए सभी दल के नेता एक मंच पर आएं। जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा देश की जनता आंदोलन करती रहेगी। व्यवसायी अनिल गुप्ता, प्रवीण कुमार, कुणाल, अभिषेक, राजू, प्रशांत ने सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को सजा दिलाए जाने की मांग किया। कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण रही। पीड़ित छात्रा की मौत ने देशवासियों को हिला दिया है। पीड़िता की मौत देश के लिए सदमा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी