नगर निकाय चुनाव में 56.4 फीसदी पड़े वोट

कड़ी सुरक्षा एवं तपती धूप के बीच नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 03:03 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 03:03 AM (IST)
नगर निकाय चुनाव में 56.4 फीसदी पड़े वोट
नगर निकाय चुनाव में 56.4 फीसदी पड़े वोट

औरंगाबाद। कड़ी सुरक्षा एवं तपती धूप के बीच नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गया। मतदान शांतिपूर्ण रहा। सुबह पांच बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे थे। औरंगाबाद नगर परिषद के लिए 56.4 फीसदी मतदान हुआ। रफीगंज में 64.5 व नवीनगर में 69.4 प्रतिशत वोट पड़े। डीएम के हवाले से सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल ने बताया कि कही से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। औरंगाबाद नगर परिषद, नगर पंचायत नवीनगर एवं रफीगंज में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी, जो सफल रहा। सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद में 58.3 प्रतिशत पुरूष एवं 54.5 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। रफीगंज में 65.5 प्रतिशत पुरूष एवं 63.5 प्रतिशत महिलाएं वोट दी। नवीनगर में भी महिला मतदाताओं से अधिक पुरूष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जैसे-जैसे दिन ढलता गया पो¨लग प्रतिशत बढ़ता गया। दोपहर तीन बजे नगर परिषद में 52 प्रतिशत, रफीगंज में 63 प्रतिशत एवं नवीनगर में 64 प्रतिशत वोट पड़ चुका था। मतदान शुरू होने के चार घंटा बाद करीब 11 बजे औरंगाबाद नगर परिषद के लिए 30.80, नवीनगर में 38.23 एवं रफीगंज में 36.74 प्रतिशत वोट पड़ा था। सुबह के समय में मतदाता अपने घरों से काफी संख्या में निकले लेकिन जैसे ही सूरज की तपिश बढ़ने लगी वैसे वैसे बूथों पर सन्नाटा होने लगा। कड़ी धूप के बावजूद मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। सुबह में सभी मतदान केंद्रों पर भीड़ रही। भीड़ के कारण मतदाताओं को थोड़ी देर के लिए परेशानी हुई।

chat bot
आपका साथी