किसानों ने बीआरबीसीएल में किया बवाल

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 11:25 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 11:25 AM (IST)
किसानों ने बीआरबीसीएल में किया बवाल

संवाद सूत्र, नवीनगर (औरंगाबाद) : नवीनगर के बीआरबीसीएल बिजली परियोजना में किसानों ने रविवार को जमकर बवाल काटा। कजराइन, मंगावार, झिकटिया, खदहा, धुंधुआ के आक्रोशित किसानों ने परियोजना परिसर से जबरन केबल ड्रम को उठा ले गए। ट्रैक्टर से केबल ड्रम को ले जा रहे थे तभी ट्रैक्टर पलट गई। ग्रामीण हाइड्रा मशीन से ट्रैक्टर को खड़ा कर रहे थे कि सूचना पर खैरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ग्रामीणों का आक्रोश देख पीछे हट गई। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दिया। सूचना पर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, नवीनगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, नरारी कला थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता किया। ग्रामीणों ने कहा कि परियोजना के अधिकारियों द्वारा बिजली सप्लाई काट दिया गया है। जिस नहर से खेतों की पटवन होती थी उसे भर दिया गया है। खेतों में लगा धान पटवन के बिना सूख रहा है। ग्रामीणों की बात सुन एसडीपीओ ने एक सप्ताह के अंदर बिजली समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। एसडीपीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने केबल ड्रम को लौटाया। परियोजना के सीइओ केके सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने बेवजह हंगामा किया। पहले रात को चोरी होती थी अब दिन को सामान लूटा जा रहा है। ग्रामीण केबल ड्रम को जबरन उठा ले गए जिस कारण निर्माण कार्य बाधित हुआ। परियोजना के द्वारा कोई भी ऐसा काम नहीं किया गया है जिससे किसानों को अहित हुआ है। वेलफेयर समिति के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने कहा कि किसानों की मांग जायज है पर गैर कानूनी काम करना ठीक नहीं है। बता दें कि एनपीटीपीसी एवं रेल के संयुक्त उपक्रम से एक हजार मेगावाट का बिजली घर यहां लग रहा है।

chat bot
आपका साथी