बैठकों में अवश्य शामिल हों एएनएम

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 11:26 PM (IST)
बैठकों में अवश्य शामिल हों एएनएम

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : इलाके में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव भी है और जागरूकता की कमी भी। मंगलवार को पीएचसी में सेडपा द्वारा वित्त प्रदत एवं डार्ड के तत्वावधान में संचालित पहल परियोजना के तहत प्रखंड के एएनएम और महिला जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. लालमोहन चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश दिवाकर, सचिव डा. जाहिद हुसैन, सेडपा के अशोक कुमार, पहल के राकेश कुमार, मनोज कुमार, अनवर हुसैन ने किया। शभूशरण सत्यार्थी, कृष्णा कुमार यादव, ब्रजकिशोर मंडल, भूषण कुमार, लीलावती कुमारी एवं रेणु श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। अशोक कुमार ने कहा कि गाव में कोई भी बैठक हो उसमें एएनएम अवश्य भाग लें। स्वास्थ्य से जुडे़ मुद्दे पर विचार रखें, जानकारी लें। स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। प्राप्त पैसे का सही उपयोग हो रहा है या नहीं इस पर नजर रखेंगे। किशोरी महिला के साथ बैठक करें। आप जागरूक हैं, दूसरे को जागरूक करें। राकेश कुमार ने कहा कि एएनएम और महिला पंचायत प्रतिनिधि खुद ग्रामसभा करें। मुखिया की कोई जरूरत नहीं। बताया गया कि स्वास्थ्य चेक लिस्ट बनाया गया था। तमाम स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का हाल जाना गया। समस्या को चिन्हित कर उसके समाधान करने का प्रयास किया जाता है।

chat bot
आपका साथी