डीएलइडी अभ्यर्थियों की कार्यशाला संपन्न

अरवल। जिले के कई उच्च विद्यालय में संचालित डीएलइडी अध्ययन केंद्र के इस सत्र के समापन पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 12:40 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 12:40 AM (IST)
डीएलइडी अभ्यर्थियों की कार्यशाला संपन्न
डीएलइडी अभ्यर्थियों की कार्यशाला संपन्न

अरवल। जिले के कई उच्च विद्यालय में संचालित डीएलइडी अध्ययन केंद्र के इस सत्र के समापन पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गया। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों के उच्च विद्यालयों में समारोह का आयोजन किया गया। सदर प्रखंड के पखरपुर उच्च विद्यालय में आयोजित समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी किरण ¨सह ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत आपलोग शिक्षक की पात्रता हासिल कर चुके हैं। अब जरूरत है कि बेहतर तरीके से अपने कार्यों का निर्वहन करें। इस मौके पर मुखिया सुरेश ¨सह, विरेंद्र कुमार सिन्हा आदि लोगों ने अपना विचार रखा। इधर करपी तथा वंशी में भी समारोह का आयोजन किया गया। उच्च विद्यालय शेरपुर में आयोजित समारोह का उद्घाटन केंद्र के समन्वयक अब्दुल खालिफ तथा उपसमन्वयक पप्पु रजक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विपीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में रंजीत कुमार, राजेश रंजन, संगीता श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, निर्भय कुमार सुधांशु, साधना कुमारी, प्रतिमा कुमारी आदि लोग मौजूद थे। कलेर प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय बलिदाद में आयोजित समारोह का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रामजी पासवान तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी र¨वद्र कुमार, जिम्मेदार ¨सह, बच्चु कुमार, शैलेंद्र कुमार, मोहसिन अली, नवीन कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी