120 सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को जन स्वास्थ्य सामुदायिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 09:53 PM (IST)
120 सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
120 सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

अरवल । स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को जन स्वास्थ्य सामुदायिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वैजनाथ प्रसाद ने कहा कि वैसे ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना है जो स्वास्थ्य कार्यकर्ता , मरीज एवं चिकित्सक के बीच महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते हैं। आपातकालीन परिस्थिति में प्राथमिक उपचार, सलाह एवं स्वास्थ्य से संबंधित शिक्षा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक के रूप में वे मेडिकल कार्य करने के लिए वैध नहीं हैं। सरकार के निर्देश के आलोक में प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को प्रशिक्षण देकर गुणवतापूर्ण बनाने की दिशा में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान पटना द्वारा यह कोर्स कराया जा रहा है। प्रशिक्षक के रूप में डॉ हामिद हुसैन ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आपातकालीन परिस्थिति में प्राथमिक उपचार करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मातृत्व और बाल स्वास्थ्य को देखभाल कैसे करें इसके बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक ललन कुमार ¨सह, प्रधान लिपिक राजू कुमार, एएनएम पुष्पा कुमारी, लेखापाल मंटु कुमार तथा कार्यालय सहायक संजीव कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी